चंकी बाजपेयी, इंदौर। शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। लव जिहाद मामले में एक पीड़िता ने सामने आकर उसके काले चिट्ठे खोले हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोहसिन खान करियर बनाने का झांसा देकर बेड टच करता था। साथ ही लड़कियों को कलावा पहने देख उसे उतरवा देता था। 

धर्म को लेकर बरगलाता था

पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोहसिन खान ने उसके साथ भी कई बार छेड़छाड़ की थी। वह डेढ़ महीने से उसकी एकेडमी में से जुड़ी है। उसने बताया कि मोहसिन को कुछ नहीं आता था, वह अनपढ़ है। कोई ट्रेन नहीं था, स्टूडेंट्स ही स्टूडेंट्स को सिखाते थे। आरोपी सभी लड़कियों को धर्म को लेकर बरगलाता था। 

स्टूडेंट्स को खिलाता था मांस 

पीड़िता का आरोप है कि लड़कियों के कलावा बांधने पर वजह एतराज जताता था। उसने कई छात्राओं को नॉन वेज भी खिला दिया था। वह नाबालिग बच्चियों के साथ भी गलत हरकत करता था। मोहसिन जैसे को फांसी मिलना चाहिए। 

बजरंग दल बाप है, लव जिहाद पाप है के लगाए नारे

आरोपी मोहसिन खान की हिंदूवादी संगठन ने जमकर क्लास लगाईं। उसके बाद वह “बजरंग दल हमारी बाप है, लव जिहाद करना पाप है’ के नारे लगाता दिख रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H