हेमंत शर्मा, इंदौर। एमपी की इंदौर STF को बड़ी सफलता मिली है. जहां अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश डावर है, जो बड़वानी जिले का निवासी है और पहले भी अवैध हथियार तस्करी के मामलों में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और गुजरात में गिरफ्तार हो चुका है.
दरअसल, आकाश डावर को 12 नवंबर को एसटीएफ की टीम ने बड़वानी जिले के अंजड़ में पुराने टीन शेड के सामने से पकड़ा. उसके पास से दो देशी पिस्टल, दो 12 बोर के कट्टे, दो राउंड जिंदा कारतूस , दो मोबाइल, एक बाइक और पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं. एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार चौधरी ने इंदौर संभाग में अवैध हथियारों की तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
इसे भी पढ़ें- धार में बन रहा ‘पीएम मित्र पार्क’: संभागायुक्त दीपक सिंह ने लिया जायजा, तय समय में काम खत्म करने के दिए निर्देश
निरीक्षक ममता कामले के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने मुखबिर की सूचना के आधार पर आकाश को दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह संगठित रूप से अन्य तस्करों के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी में लिप्त था. आरोपी के खिलाफ धारा 111, 25 (1-ए), 25 (1-बी) ए, 25(6), 25(8), 27 (1), आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में अन्य अपराधियों की तलाश में एसटीएफ की टीम सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें- रिश्तों में चले चाकू: भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला, सामने आई ये वजह…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक