हेमंत शर्मा, इंदौर. शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी की रात उस वक्त हंगामे में बदल गई, जब बिजली चली गई. बत्ती गुल होने से दूल्हा नाराज हो गया. इधर बाराती भी भड़क गए और उन्होंने दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी. इस विवाद के चलते शादी ही नहीं हो पाई और बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.
दरअसल, यह मामला बाणगंगा इलाके भांगिया कांकड़ का है. जहां 19 अप्रैल की रात को उज्जैन जिले के रहने वाले हेमंत कैथवास की बरात पहुंची थी. शादी तय वक्त पर शुरू होने वाली थी. लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक बिजली चली गई. दुल्हन पक्ष ने वैकल्पिक लाइट की कोशिश की. लेकिन समय पर इंतजाम नहीं हो पाया. इसी दौरान दूल्हा हेमंत और उसके साथ आए बाबूलाल कैथवास, निलेश बोरासी और हरि बोरासी ने गाली-गलौच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- रिश्वत का ब्रीफकेस… लाखों रुपए कैश और गहने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा रिटायर्ड जवान, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
जब दुल्हन के पिता ओमप्रकाश परमार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर दुल्हन, उसके माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद बाराती तोड़फोड़ करते हुए बिना शादी किए लौट गए. घटना की शिकायत बाणगंगा थाने में दर्ज की गई है. पुलिस ने पीड़िता शिवानी की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मैं शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं… 2 बच्चों की मां महिला को दे बैठी दिल, LOVE स्टोरी जानकर पकड़ लेंगे माथा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें