हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अस्पताल के मेल आईडी पर धमकी भरा पत्र भेजा गया है. धमकी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.
यह मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. अस्पताल के ईमेल पर धमकी भरा पत्र भेजा गया था. जिसके बाद डायरेक्टर राहुल पाराशर ने मामले की शिकायत थाने में की. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को मौके से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें- ‘हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं…’, स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA के सीईओ को आया मेल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. बता दें कि शनिवार को होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. MPCA (Madhya Pradesh Cricket Association) के सीईओ को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी भोपाल एयरपोर्ट और इंदौर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें