
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए धमकी दी गई है। बताया जा रहा मेल में अफजल गुरु की फांसी का बदला लेने की बात कही गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं प्लांट परिसर को खाली करा दिया गया है।
जिस दिन अफजल गुरु को हुई फांसी, उस दिन प्लांट को उड़ा देंगे
दरअसल, पुलिस और जिला प्रशासन होली और रमजान के पर्व को लेकर पहले से ही काफी अलर्ट है। इस दौरान ग्रामीण अंचल के शिप्रा क्षेत्र में स्थित एलपीजी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। मेल में लिखा है, “अफजल गुरु को जिस दिन फांसी हुई थी, इस तारीख को यह संयंत्र बम से उड़ा दिया जाएगा।”
सारे टैंकर और कर्मचारियों को निकाला गया बाहर
इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अंदर मौजूद सारे टैंकर को बाहर निकाला गया। सभी कर्मचारियों को भी बाहर निकाला गया। बम निरोधक दस्ता अंदर छानबीन में जुट गया। एक-एक जगह की बारीकी से जांच की जा रही है।
SDM ने कहा- जांच जारी
वहीं एसडीएम घनश्याम धनगर भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी तरह की कोई भी वस्तु नहीं मिली है। लेकिन, एहतियात के तौर पर जांच-पड़ताल की जा रही है। अगर कुछ भी मिलता है तो उसकी तत्काल प्रभाव से जांच करवाई जाएगी। फिलहाल साइबर टीम जांच कर रही है कि धमकी भरा मेल कहा से भेजा गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें