हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Three Storey Building Collapsed: इंदौर के जवाहर मार्ग स्थित रानीपुरा इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसकी जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
प्रशासन मौके पर मौजूद
हादसे की खबर मिलते ही इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे। वहीं, SDRF, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
बारिश बनी वजह?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में पहले से ही दरारें नजर आ रही थीं और बारिश के बाद स्थिति और खराब हो गई थी। फिलहाल हादसे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और प्रशासन लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें