हेमंत शर्मा, इंदौर। इन दिनों बदमाशों के मारपीट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का चलन बढ़ गया है। अब तक सिर्फ लड़कों के वीडियो सामने आते थे। लेकिन अब लड़कियों ने भी मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
READ MORE: ‘मेरे लिए कलेक्टर फोन करते हैं., समझो मेरा स्टैंडर्ड! खाकी की दबंगई कैमरे में कैद, दुकान संचालक ने SP से लगाई न्याय की गुहार, जानें मामला
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आज़ाद नगर क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी हिमांशु कार्तिकेय के मुताबिक, यह वीडियो खुद लड़कियों ने सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिससे वे अपनी दहशत फैलाना चाहती थीं। चूंकि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने उनके माता-पिता के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी वीडियो को शेयर न करें जिससे समाज में अफवाह या भय का माहौल बने।
दो युवतियां एक युवती को पीट रही है
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि दो युवतियां एक युवती को पीट रही है। वहीं, एक अन्य मारपीट का वीडियो बना रही है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवतियों के बीच मारपीट क्यों हुई है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें