हेमंत शर्मा, इंदौर. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने नरोत्तम मिश्रा के दोपहर भोजन के समय लिए जाने वाले ‘एकल विश्राम’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा जहां भी दोपहर का भोजन करते हैं, वहां वह डेढ़ घंटे का विश्राम लेते हैं। सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि इस डेढ़ घंटे के दौरान आखिर वे क्या करते हैं, यह दतिया की जनता को बताया जाना चाहिए।

दतिया में नरोत्तम मिश्रा के दबदबे का आरोप

उमंग सिंघार सिंघार ने दतिया जिले में नरोत्तम मिश्रा के प्रभाव को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दतिया में अगर कांग्रेस पार्टी कोई कार्यक्रम आयोजित करती है, तो उसमें भाग लेने वाले लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए जाते हैं। सिंघार ने कहा कि उनका खुद का एक कार्यक्रम दतिया में आयोजित होना था, लेकिन वहां के स्थानीय सप्लायर्स इतने डरे हुए हैं कि किसी ने टेंट देने से भी मना कर दिया। मजबूरी में उन्हें टेंट उत्तर प्रदेश से मंगवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि दतिया में नरोत्तम मिश्रा का इतना दबदबा है कि लोग कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होने से भी घबराते हैं।

एकल विश्राम को लेकर उठाए चरित्र पर सवाल

उमंग सिंघार ने दावा किया कि जब नरोत्तम मिश्रा मंत्री थे, तब भी उनके कार्यक्रमों के शेड्यूल में ‘डेढ़ घंटे का एकल विश्राम’ लिखा जाता था। नरोत्तम मिश्रा को जनता को बताना चाहिए कि यह डेढ़ घंटे का समय किस काम में जाता था। उमंग सिंघार के इस बयान को नरोत्तम मिश्रा के निजी आचरण पर सवाल उठाने के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी आरोप की पुष्टि नहीं की, लेकिन उनके बयान से पूर्व गृहमंत्री के चरित्र पर संदेह का संकेत जरूर मिला।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर सख्त रुख

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस तरह के आतंकी हमलों में शामिल हैं, उन्हें सीधे फांसी पर चढ़ाया जाना चाहिए। देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें तत्काल देश से बाहर निकाल देना चाहिए।

शॉर्ट टर्म वीजा कैंसिल करने के फैसले पर भी उठाया सवाल

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में शॉर्ट टर्म वीजा कैंसिल करने के निर्णय पर भी नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकी गतिविधियों में लिप्त होते हैं, उन्हें देश से निकाल देना चाहिए. उन्हें चिन्हित करना चाहिए. lalluram.com ने सवाल किया कि शॉर्ट टर्म विजा वाले लोगों को आप चिन्हित कर रिपोर्ट करने की तैयारी के लिए इसको लेकर उमंग सिंघार ने साफ कहा कि हर कोई आतंकवादी नहीं होता। इसको लेकर समझा जा सकता है कि शॉर्ट टर्म वीजा के फैसले को लेकर वो असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। उनके इन बयानों ने मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। खासतौर पर नरोत्तम मिश्रा को लेकर दिया गया बयान आने वाले समय में और बड़ा राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H