चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने उधारी लिए पैसे नहीं लौटाए तो बदमाशों ने उसके छोटे भाई का किडनैप कर लिया। आरोपी उसे जगह बदल-बदलकर घुमाते रहे और उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है।
जिंदा गायों को मौत दे रही निगम की गौशाला! भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर 12 से ज्यादा गाय की मौत, जगह-जगह लाशें देख फट पड़ेगा कलेजा
उज्ज्वल ने आरोपियों से लिए थे 15 हजार रुपए उधार
दरअसल, उज्ज्वल सिंह नामक व्यक्ति ने कुछ लोगों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। उन्होंने पैसे मांगने का दबाव बनाया लेकिन युवक उनकी रकम लौटा नहीं सका। जिसके बाद करण, सुनील,अजय और एक अन्य शख्स ने उसके छोटे भाई अर्जुन का 8 अप्रैल को उसके ऑफिस का बाहर से अपहरण कर लिया।
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदूवादी संगठन ने खोला मोर्चा, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
दो बार खाते में डलवाए 10 हजार रुपए
आरोपी उसे गाड़ी में बैठाकर बाईपास पर ले गए और बड़े भाई को फोन लगाकर रुपयों की डिमांड करने लगे। उन्होंने उसके भाई से दो बार अलग-अलग ऑनलाइन 10 हजार रुपए खाते में डलवाए। लेकिन इसके बाद भी उसके भाई को नहीं छोड़ा।
‘गर्दन लटक चुकी थी, नाक से खून बह रहा था’, कोर्ट में पेशी के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल
पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को छुड़ा लिया
जब पुलिस ने फोन लगाया तो वे उसे डराने धमकाने भी लगे और अपने साथ गांव भी ले गए। इस दौरान वे उसे भोपाल-देवास रोड पर ले गए और कई जगह घुमाते रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घेराबंदी कर युवक को छुड़ा लिया।
वेंटिलेटर पर ‘हेल्थ सिस्टम’: इलाज के अभाव में दादा और पोती की गई जान, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन?
500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए
एडीशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए। इस दौरान घेराबंदी कर 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अर्जुन ठाकुर को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी करण, सुनील और अजय को पकड़ लिया गया है। जबकि अरविंद भंडारी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें