चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां डोरेमोन समेत 4 शख्स ने एक युवक की हत्या कर दी. हत्यारों ने पत्थर से सिर कुचलकर उसे मौत के घाट उतारा दिया. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
यह घटना शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र की है. ADCP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि नीलेश रोबोट चौराहे पर स्थित कली के पास एक छोटी सी दुकान संचालित करता था. देर रात में वह दुकान बंद करके जाने वाला था. इस दौरान दीपक उर्फ डोरेमोन, पीयूष और उसके दो अन्य साथी वहां पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे भी ले उड़ी, थाने के चक्कर काट रहा पति
इसके बाद वो पुरानी रंजिश की बात को लेकर उससे विवाद करने लगे. इस दौरान डोरेमोन ने नीलेश पर हमला कर दिया और वह अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद तीनों युवकों ने उसे पर पत्थरों से ताबड़तोड़ वार किया. जिससे नीलेश की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
इसे भी पढ़ें- महिला ने मनचले को सिखाया सबक: छेड़छाड़ करने पर जमकर की पिटाई, देखें VIDEO
बताया जा रहा है कि नए साल के दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. मृतक नीलेश बीच-बचाव करने गया था. इस दौरान उसका डोरेमोन से विवाद हो गया था. इसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें