चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पिता की सड़क दुर्घटना में मौत के सदमे में आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अच्छी बात यह रही कि समय रहते एक अन्य युवक ने उसे बचा लिया। दरअसल इंदौर में आज सुबह एक सड़क हादसे ने एक परिवार को तोड़ दिया। नेत्रपुरी गोस्वामी नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे से सदमे में उनके बेटे अभिषेक गहरे डिप्रेशन में चला गया। 

READ MORE: सड़क बदहाली का दर्द: बुजुर्ग मरीज को चारपाई पर ढोकर ले जाना पड़ा, Video वायरल

बताया जा रहा है कि पिता की मौत की खबर सुनते ही अभिषेक बेकाबू हो गया और उसने जिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे एक अन्य युवक ने फुर्ती दिखाते हुए अभिषेक को नीचे उतार लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक ऊंचाई पर खड़ा होकर कूदने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय पर मदद पहुंच गई। फिलहाल अभिषेक सकुशल हैं और उसे काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H