चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में अन्नदाताओं का हाल बेहाल है. किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. ताजा मामला इंदौर से सामने आया है. जहां लहसुन के भाव को लेकर अन्नदाता मंडी में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए. खबर लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के घर तीसरे दिन भी ED की कार्रवाई जारी: 4 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, अन्य 24 ठिकानों पर भी टीम ने मारी रेड  

यह मामला देवी अहिल्याबाई होलकर फल और सब्जी मंडी का है. जहां बुधवार को किसान लहसुन लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें फसल का उचित दाम नहीं मिला. जिससे नाराज होकर अन्नदाताओं ने मंडी का गेट बंद कर विरोध जताया. इसके अवाला उन्होंने चाइनीज लहसुन को बंद करने की मांग की. इधर, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसानों के समर्थन में मंडी पहुंचे और धरने पर बैठ गए. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाइश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- Indore News: अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, 3 हजार स्क्वायर फीट में बने हॉस्टल को किया ध्वस्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m