शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां इंदौर से अपने दोस्त के पास घूमने आए 22 वर्षीय बीए एलएलबी छात्र संस्कार बघेले की अयोध्या नगर स्थित मीनल पेट्रोल पंप पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पेट्रोल पहले भरवाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। 

READ MORE: बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर विवाद: युवक ने की जमकर मारपीट, पंप कर्मचारी का दांत टूटा

जानकारी के अनुसार, संस्कार बघेले अपने दोस्त अनमोल के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के पास चाय पीने के लिए निकला था। रास्ते में मीनल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान तीन युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने संस्कार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

READ MORE: पहले टक्कर मारी, फिर सिर कुचला: नाबालिग ने डेढ़ साल के मासूम पर चढ़ाई कार, Video देख सिहर उठेंगे

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संस्कार इंदौर से भोपाल अपने दोस्त के पास कुछ दिन पहले ही आया था। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है वहीं मामले की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H