हेमंत शर्मा, इंदौर। बहुचर्चित हिंदी फिल्म पुष्पा 2 का नशा लोगों पर छाया हुआ है। पुष्पा में किरदार निभाने वाले शेखावत की तरह दिखने वाले इंदौर के पीआरटीएस (PRTS) में पदस्थ जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो सहित मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। शेखावत जी को इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने तलब किया इसके साथ ही जितेंद्र सिंह तंवर जो शेखावत जी के लुक में नजर आ रहे हैं इनका यातायात के नियमों का उल्लंघन का चालन बनाया गया और इसके DIG PRTS के चर्चा की है। जल्द ही नोटिस भी जारी किया है। जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आगे से इस तरह की गलतियां नहीं होगी और यातायात के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अब आने वाले समय में वीडियो बनाएंगे।
वायरल वीडियो में हाथों में सिगरेट और ट्रैफिक नियम तोड़ता पुलिस कर्मी दिखाई दे रहा है। बाइक चला रहे युवक पुष्पा की तर्ज पर एक्शन कर रहा है। हाथों में सिगरेट लिए रोड पर छल्ले उड़ाते हुए पुलिस कर्मी आ रहा नजर है। वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस कर्मी का नाम जितेंद्र तंवर है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक