भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी अपने इंडस्ट्री रेडी पाठ्यक्रम, रिसर्च आधारित शिक्षण प्रशिक्षण से आज देश में तेज़ी से उभरती यूनिवर्सिटी बन चुकी है। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को हाल में टाइम्स ग्लोबल रैंकिंग में जगह मिली है। ये गौरव पाने वाली प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन चुकी है। आईआईटी, आईआईएम, आइसर जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को अब सेज यूनिवर्सिटी के “क्लास” प्रोग्राम्स में वहीं करिकुलम व सुविधाएं मिल सकेगी।

विश्व के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से अनुबंध

CLAS (Centre for Liberal and Advanced Studies) प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स इंडस्ट्री , इनोवेशन व फ्यूचर के हिसाब से तैयार किये गए कोर्सेस में पढ़ने का अवसर मिलेगा। ये सभी कोर्स विश्व के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से अनुबंधित है। जिसमें बी.टेक, मैनेजमेंट, डिज़ाइन, फार्मा, साइंस आदि करियर रेडी कोर्स करिकुलम के माध्यम से स्टूडेंट्स को बेहतर करियर के विकल्प मिल रहे है।

AI आधारित 85 से अधिक कोर्सेस

सेज यूनिवर्सिटी में AI आधारित 85 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध है। स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर विदेश में इंटर्नशिप के अवसर भी मिल सकते है। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी आज SAGE छात्रों को सिर्फ पढ़ा नहीं रही वो उन्हें आने वाले कल का लीडर, इनोवेटर और चेंजमेकर बना रही है। सत्र 2025 में एडमिशन आरंभ हो चुके है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H