दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बुरहानपुर पुलिस (Burhanpur Police) ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देश के अलग-अलग राज्यों में महिंद्रा और हुंडई कार शोरूम (Mahindra and Hyundai Car Showrooms) में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने 3 लाख 38 हजार रुपए की चोरी का खुलासा किया है।

Global Investors Summit: पीएम मोदी उद्योगपतियों के साथ पहली कतार में बैठे, एमपी की प्रोगेस वॉल और विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

जिले के शिकारपुरा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर अलग-अलग राज्यों के कार शोरूम को टारगेट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी गूगल मैप का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वह बाईपास और हाईवे पर स्थित कार शोरूमों को निशाना बनाते थे।

शिवाय अपहरण कांड में छठवां आरोपी गिरफ्तार: 1 शातिर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर, जानें कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम

इस चोर गिरोह ने बुरहानपुर सहित देश के अन्य राज्यों में वारदात को अंजाम दिया। जिसमें महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, जलगांव, उत्तराखंड के हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, देहरादून, तो छत्तीसगढ़ के रायपुर, बस्तर, राजगढ़, गुजरात के वलसाड, सिलवासा, इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी में कार शोरूम में करोड़ों रुपए की चोरी कर चुके है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H