शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कोहेफिजा पुलिस ने किया है। इस मामले पुलिस ने नसीम और अफरोज को धर दबोचा है, जबकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी अलीम खान फरारी काट रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 15 नाकाजनी की वारदातों का माल जब्त किया है। जब्त माल की कीमत करीब 50 से 55 लाख की आंकी गई है।

इसे भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या: चाकू से पेट पर किया ताबड़तोड़ वार, प्रेमिका के भाई समेत 3 की तलाश जारी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इटखेड़ी में मकान बनाकर रह रहे थे। आरोपी हर वारदात को अंजाम देने के बाद कपड़े बदल लेते थे। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और सभी आपस में रिश्तेदार हैं। पूछताछ में और भी नकाबजानी का खुलासा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: ब्लैकमेल कर पेट्रोल पंप कर्मचारी से वसूली: पैसा लेते CCTV में कैद फर्जी पत्रकार, थाने पहुंचा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m