कुमार इंदर, जबलपुर। खुद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और वल्लभ भवन का अधिकारी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सुधीर कुमार प्रसाद भोपाल का रहने वाला और खुद को हॉकी खिलाड़ी बातकर सर्किट हाउस में रुका था। आरोपी काले रंग की बोलेरो जीप में हूटर लगाकर शहर में फर्राटा भरा था, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में सही जवाब नहीं दे पाया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कभी खुद को खिलाड़ी बताता तो कभी भोपाल के वल्लभ भवन का अधिकारी। आरोपी की गाड़ी में प्रेस लोगो के साथ PRO का लोगो भी लगा है। इसके साथ ही उसकी नंबर प्लेट में सेक्रेटरी ऑफ MPDCA भी लिखा हुआ है। आरोपी के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले जिसके आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है। आरोपी जिस गाड़ी में आया था वह गाड़ी भोपाल पासिंग है।
सर्किट हाउस में रुका था
आरोपी सुधीर कुमार प्रसाद ने भोपाल से निकलने के पहले यहां के प्रशासनिक अधिकारियों को एक मैसेज किया जिसमें उसने खुद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बताते हुए सर्किट हाउस नंबर दो में दो दिन के लिए कमरा बुक कराया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सुधीर यहां पर किसी से मिलने और अपना निजी काम निपटाने के लिए आया हुआ था।
परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलाः RTI कार्यकर्ता एडवोकेट ने सौरभ व तत्कालीन CMHO की
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक