कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का 22वां प्रांतीय अधिवेशन 29 एवं 30 मार्च को ग्वालियर में आयोजित किया गया है। अधिवेशन का शुभारंभ आज 29 मार्च शनिवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवारेडी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रामचंद्र खुटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंटक पूर्व सांसद, अशोक सिंह राज्यसभा सांसद द्वारा किया जाएगा। 

READ MORE: विधानसभा के प्रमुख सचिव AP सिंह का कार्यकाल बढ़ा: सरकार ने 6 महीने के लिए की संविदा नियुक्ति, 31 मार्च को हो रहे थे रिटायर

अधिवेशन के समापन पर 30 मार्च को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में मध्यप्रदेश इंटक के 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुंदर यादव द्वारा की जायेगी। 

READ MORE: व्यवसायिक शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलेंः छह हजार शिक्षकों को हटाने के आदेश, हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछले साल दी गई थी नियुक्ति

कार्यक्रम में मजदूरों से जुड़े विषयों को उठाया जाएगा। मजदूरों से जुड़ी जीवन यापन की नीतियां और उद्योगों की मनमानी से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। मजदूरों की समस्याए और उनकी भविष्य की योजनाओं के अलावा प्रांतीय राष्ट्रीय मजदूर इंटक का निर्वाचन भी किया जायेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H