संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में जनसुनवाई के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सरपंच ने लिखित आवेदन देकर बताया कि, आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत सुशीला बाई की मौत 2011 में हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद पिछले कई सालों से उनकी भाभी बिना नियुक्ति के यहां काम कर रही हैं।

नेशनल हेराल्ड की आंच भोपाल तक, अखबार की जमीन पर तने हैं मॉल-कॉम्प्लेक्स, 30 साल की लीज पर दी गई थी एक एकड़ भूमि

यह है पूरा मामला

मामला लटेरी तहसील के ग्राम पंचायत बरखेड़ा घोसू का है। जहां जनसुनवाई में पंचायत के सरपंच राजन सिंह धाकड़ ने कलेक्टर अंशुल गुप्ता को लिखित शिकायत सौंपी। जिसमें उन्होंने बताया कि, ग्राम की आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत सुशीला बाई की मौत वर्ष 2011 में हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद पिछले कई वर्षों से उनकी भाभी सविता बाई बिना किसी नियुक्ति और आधिकारिक सूचना के आंगनबाड़ी में सेवाएं दे रही हैं।

आप भी न करें ये गलती…2 महिला समेत 15 किसानों पर केस दर्ज, जानिए अन्नदाताओं पर पुलिस का क्यों चला हंटर

सरपंच ने कहा कि यह पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। उन्होंने मांग की है कि सविता बाई को तुरंत पद से हटाया जाए। इतना ही नहीं साल 2011 से अब तक जो भी उन्हें वेतन दिया गया है, उसकी राजस्व वसूली की जाए। मामले को लेकर कलेक्टर अंशुल गुप्ता और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H