शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में खाद की किल्लत और वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। इसी कड़ी में पांढुर्णा जिले में खाद वितरण में अनियमितताओं और नहीं मिलने की शिकायतों को लेकर विधायक निलेश उइके ने जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाड़ीवा और किसानों के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।

खाद वितरण को लेकर अनियमितता

जिले के मैनीखापा क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर गंभीर अनियमितताओं का खुलासा जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाड़ीवा ने किया है। इसी को लेकर विधायक निलेश उइके स्वयं मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है। खाद जैसी मूलभूत आवश्यकता से उन्हें वंचित रखा जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला किसान, बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे।

2 किमी पथरीले रास्ते से नदी पार कर गांव पहुंची कलेक्टरः प्रशासनिक अमले ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

खाद लेने लाइन में लगे किसान का हाथ टूटा

सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले के जोबट में किसान खाद के लिए सुबह 7 बजे पहले से कतार में लग गए थे। जब खाद बंटना शुरू होते ही धक्का मुक्की हुई और किसान धूम सिंह कलेश ग्राम पंचायत सेवरिया गिर गया। ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने एक्सरे के बाद उनके हाथ में फैक्चर बताया है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घायल धूम सिंह ने बताया कि वह पिछले 8 दिनों से खाद लेने आ रहा है और उसे खाद नहीं मिल रही है।

नगर निगम की बैठक में आयुक्त की कार्यप्रणाली पर हंगामाः महापौर ने सदन से ही अधिकारी का किया ट्रांसफर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H