एसआर रघुवंशी, गुना। गुना के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस गुना में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लाचार नजर आई है। कॉलेज के कक्षाओं में कल से फेंके गए खाने के डिब्बे आज तक नहीं हटाए गए हैं। जिससे कॉलेज परिसर में गंदगी फैल गई है। यह स्थिति तब है जब कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों का आना-जाना नियमित रूप से होता है।
READ MOER: मंत्री खुद करें उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन, CM डॉ. मोहन यादव का मंत्रियों को निर्देश, कहा-किसानों को न हो कोई परेशानी
दरअसल गुना के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य मौजूद थे, जिन्होंने दिव्यांगों को पुरस्कार वितरित किए। हालांकि, इस कार्यक्रम में आए लोगों ने खाने के डिब्बों से खाना खा कर कॉलेज के क्लासरूम में ही फेंक दिया। लेकिन एक दिन बीतने के बाद भी खाने के पड़े डिब्बों को यहां हटाकर सफाई नहीं की गई। ऐसे में अगले दिन भी यहां इसी तरह गंदगी का आलम नजर आया।
READ MORE: बॉलीवुड की दुनिया में छाई MP की बेटी: मिस बुंदेलखंड को फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा सम्मानित, इस फिल्म में लीड रोल में आएंगी नजर
कॉलेज में सफाई व्यवस्था के प्रति लापरवाही के इस हाल को लेकर छात्रों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे पढ़ाई का माहौल भी प्रभावित हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक