अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नकली नोटों का कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में है। ताज़ा मामला जिले के इंडियन बैंक से सामने आया है , इंडियन बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान द्वारा बैंक में जमा कराए जा रहे रुपयों में नकली नोट पाए गए। जमुई गांव निवासी किसान सूर्यांश सिंह बघेल जो खेती-बाड़ी से संबंधित पैसों को बैंक में जमा करने गया था। किसान द्वारा लाए गए 1 लाख रुपये में से बैंक कर्मियों ने नकली नोटों की पहचान की, जिनकी संख्या 11 थी। आश्चर्यजनक रूप से, सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था, जिस पर बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की ,कोतवाली पुलिस मामला दर्ज के मामले की पड़ताल में जुट गई है ।

11 नकली नोटों को देख सभी हैरान

जिले के जमुई के रहने वाले किसान सूर्यांश सिंह खेती किसानी की रकम 1 लाख  उसे उस व्यक्ति से मिली थी, जिसे उसने अपना खेत अधिया पर दिया है। जब वह इस रकम को इंडियन बैंक में जमा करने पहुंचा, तो बैंक कर्मचारियों ने नोट गिनने की मशीन में पैसे डालते ही शक जाहिर किया। मशीन से बाहर आए 11 नकली नोटों को देख सभी हैरान रह गए। इन सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह नकली नोट एक ही जगह से छापे गए हैं। बैंक प्रबंधन ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने किसान सूर्यांश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में भारतीय दंड संहिता BNS की धारा 179 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये नकली नोट कहां से आए और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया गया।

पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला 

गौरतलब है कि इसी प्रकार का एक मामला कुछ समय पहले बुढार रोड स्थित एक्सिस बैंक के ATM में भी सामने आया था, जहां से नकली नोट निकलने की पुष्टि हुई थी। यह घटनाएं इशारा करती हैं कि शहडोल में किसी संगठित गिरोह की सक्रियता है, जो बिहार से संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी एक व्यक्ति के पास चार से अधिक नकली नोट मिलते हैं, तो यह आपराधिक मामला बन जाता है और इसकी सूचना सीधे पुलिस को दी जाती है। बैंकों को भी इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी स्थिति में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

शहडोल में नकली नोट गिरोह की सक्रियता आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। ऐसे में ज़रूरत है कि लोग नकदी लेन-देन करते समय सतर्क रहें, खासतौर पर बड़े लेन-देन में नोटों की जांच अवश्य करें। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन बैंक में 11 नकली नोट मिलने पर बैंक के तरफ से शिकायत की गई थी, शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति जिसने बैंक में पैसा जमा किया और नकली नोट निकले उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है ।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H