योगेश पाराशर, मुरैना। लगता है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एंबुलेंस अपना काम भूल गई (Ambulance forgot its job) है। शायद इसीलिए अब मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जगह प्याज के बोरे को सब्जी मंडी पहुंचाने का काम (Delivering Onion) कर रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। एंबुलेंस के इस शर्मनाक दुरुपयोग (Shameful Misuse of Ambulance) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

MP High Court: MCU के कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुरैना से सामने आया है। जरूरत के समय मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल पाती है। लेकिन ऐसा क्यों होता था अब उसकी वजह भी सामने आ गई है। वैसे तो एंबुलेंस का दुरुपयोग होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कभी किराया लेकर सवारियां ढोती है, तो कभी मरीजों से एंबुलेंस धुलवाई जाती है। लेकिन अब ताजा मामला सब्जी मंडी से सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे दो एंबुलेंस में प्याज के बोरे भरकर मंडी में लाए गए और लोडिंग वाहन की तरह इनसे यह प्याज के बोरे उतारे जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कृषि उपज मंडी के पास स्थित थोक सब्जी मंडी में दो एंबुलेंस खड़ी नजर आई। जिसका वीडियो स्थानीय व्यक्ति ने बनाया। जिसमें दोनों ही एंबुलेंस में प्याज के बोरे भरे हुए थे, जिन्हें मंडी में उतारने का काम किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि एंबुलेंस को लोडिंग वाहन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा। इतना ही नहीं जब वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पूछा कि ये ‘कहां की एंबुलेंस है’ तो कोई जवाब नहीं दिया।

बड़ा हादसा: मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, दो को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

वीडियो वायरल होने के बाद मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा। जिसमें सीएमएचओ डॉ. पद्मेश उपाध्याय का कहना है कि यह एंबुलेंस कहां की है, यह हम पता लगाएंगें। अगर इनमें प्याज ढोई जा रही हैं ताे संबंधित कर्मचारी, चालकों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट एंबुलेंस जिला अस्पताल में दखल को लेकर आरटीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई है। एक बार फिर से यह कार्रवाई करवाई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H