अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक 100 से अधिक कौओं की मौत (More than 100 Crows Died) हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि, ये घटना लगातार तीन दिन से हो रही है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
क्या है मामला
जिले के बिजुरी के मैरटोला करौदी के आसपास के गांवों में तीन दिनों से लगातार कौए की मौत हो रही है। अब तक 100 से अधिक कौए की जान जा चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में अचानक हो रही मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। अनहोनी की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से कौए की मौत हो रही है। कौए अचानक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगते हैं। दो-तीन घंटे के बाद दम तोड़ देते हैं।
कई ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में अब तक 50 से अधिक कौओं की मौत हो चुकी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन मौतों के पीछे पर्यावरण प्रदूषण, ठंड या कीटनाशक दवाओं के उपयोग का संदेह है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की है, जिसके बाद मृत कौओं के अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया गया है।
शहडोल जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक पी.के. पाठक ने कहा कि, कौओं की अचानक हो रही मौतों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, लगभग 50 से अधिक कौओं की मौत की जानकारी मिली है। मौके पर विभाग से एक दल रवाना किया गया है, जो इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है। विभागीय दल मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें