राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नंवबर माह के आखिरी सप्ताह को गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस्कॉन संस्थान एवं स्कूल शिक्षा विभाग का गीता महोत्सव देश में पहली बार गीता पर आधारित विशेष प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में होगी। महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “गीता महोत्सव, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस्कॉन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। हमें इस बात की प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश की धरती पर भगवान श्रीकृष्ण ने संदिपनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण की और खासकर इस नाते से शिक्षा ग्रहण करने उत्तरप्रदेश कंस के मारने की घटना के बाद मध्यप्रदेश आते हैं, उस समय भी हमरे समाज की शिक्षा भी बताती है और उनका मध्यप्रदेश में शिक्षा ग्रहण करना यह हमारे लिए अतीत के गौरवशाली पृष्ठ की ओर जोड़ता है जो शिक्षा के आधार पर मध्यप्रदेश की पहचान बने।

भगवान के मुख से निकला पवित्र गीता का ज्ञान बच्चों तक और समाज तक जाए इसलिए भारतीय प्राचीन ज्ञान, विज्ञान का परिचय करवाने के लिए बच्चों के बीच में मूल्य आधारित शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस पूरे आयोजन में हमारे सभी बच्चे भाग लेंगे। बदलते दौर में भगवान राम और कृष्ण के जीवन के विभिन्न पक्षों को समाज के सामने लाने की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति में भी हमने ये प्रयास किया है कि अतीत के गौरवशाली पृष्ठों को सबके सामने लाएं। इस गीता महोत्सव को लेकर मेरी आप सभी से अपील है कि अपने बच्चों की तैयारी करवाएं और उन्हें इसमें शामिल करवाएं।

खाद पर विवाद: किसान की बेटी से महिला पुलिस आरक्षक ने की अभद्रता, मारपीट का भी आरोप पीटा, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m