शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। धनकुबेर के विदेश में भी निवेश की जानकारी सामने आई है। वहीं लोकायुक्त, ईडी के बाद अब इस केस में आईटी की भी एंट्री हो गई है। सौरभ की मां को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आईटी ने सौरभ की मां से जानकारी मांगी है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि फरार सौरभ शर्मा को आज लोकायुक्त का तीसरा नोटिस जारी हो सकता है। इतना ही नहीं अगर तीसरे नोटिस के बाद भी सौरभ शर्मा पेश नहीं हुआ तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।
READ MROE: Saurabh Sharma Case: 500 करोड़ के भ्रष्टाचार का फैमिली कारोबार, सौरभ की पत्नी, ससुर, मां और बेटे सबके नाम काली कमाई, विदेश में निवेश के मिले सबूत
बता दें कि ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कुछ दिन पहले लोकायुक्त और (ED) प्रवर्तन निदेशालय की टीम सौरभ के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। वहीं एजेंसी के द्वारा शुक्रवार को भी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी।
18 दिसंबर को लोकायुक्त की रेड, IT ने बरामद किया था सोना और कैश
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने राजधानी भोपाल में छापामार कार्रवाई की थी। वहीं 19 दिसंबर को मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी खाली प्लॉट पर खड़ी है। जिसमें 6 से 7 बैग रखे हुए हैं। कैश का अंदेशा होने की वजह से आयकर विभाग को सूचित किया गया था। जिसके बाद IT की टीम ने कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकला, जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक