इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से पूरा देश दहला हुआ है। जिसके बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बुधवार दोपहर मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन के टॉयलेट में ‘बम धमाके और पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे और धमकी लिखी गई थी। 

महानगरी एक्सप्रेस की ली तलाशी

दरअसल, महानगरी एक्सप्रेस (22177) इटारसी जंक्शन पहुंची थी। आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को रोककर बोगियों की बारीकी से तलाशी ली गई।

लावारिस बैग से मिली भगवत गीता

इस दौरान एसी कोच बी-1 में एक लाल रंग का लावारिस सूटकेस मिला। जांच के दौरान सूटकेस को सुरक्षित रूप से खोला गया, जिसमें सिर्फ कपड़े और भगवत गीता मिली। जांच में साफ हुआ कि यह किसी यात्री का छूटा हुआ बैग था। यात्री से संपर्क हो गया है और वह अपना सामान लेने इटारसी पहुंच रहे हैं।

रास्ते में मिटा देने की संभावना

जीआरपी चौकी प्रभारी संजय चौकसे ने बताया, ‘ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, उसकी अच्छी तरह से जांच की गई। हालांकि, जनरल कोच के बाथरूम में ऐसा कुछ भी लिखा नहीं मिला। भड़काऊ शब्द वाले फोटो हमें मिले थे लेकिन संभवतः उसे किसी ने रास्ते में मिटा दिया गया होगा, या फिर वह मिट गया होगा। ट्रेन के बाथरूम में लिखे गए शब्द अफवाह फैलाने और डर पैदा करने के उद्देश्य से लिखे गए प्रतीत होते हैं। पूरी जांच के बाद ट्रेन को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आठ मिनट की देरी से पिपरिया और वाराणसी के लिए रवाना किया गया।’ 

रेलवे स्टेशन समेत संवेदनशील जगहों की बढ़ाई सुरक्षा

फिलहाल पूरे जिले में रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नर्मदापुरम से लेकर देशभर में अब सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H