कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 100 आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठन ने इसकी शिकायत थाने में की है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है। पूरा मामला रांझी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, आज सोमवार को मंडला के महाराजपुर से बस में भरकर कुछ लोग जबलपुर आए थे। VHP को सूचना मिली थी कि सभी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचकर बस समेत सभी लोगों को लेकर वे थाने पहुंच गए। हालांकि, बस में सवार लोगों का कहना है कि वे चर्च में पूजा करने के लिए आए थे। उनका धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है। उनकी कई पीढ़ियां क्रिश्चन हैं।
इस पूरे मामले में थाना रांझी टीआई मानस द्विवेदी ने बताया, “विश्व हिंदू परिषद एक बस लेकर यहां पहुंची। बस में मौजूद लोग भ्रमण पर निकले थे। बातचीत में पता चला है कि वे यहां के रहने वाले नहीं हैं तो सभी को वेरिफाई कर पाना संभव नहीं है। अभी तक पूछताछ में ज्यादातर लोगों का पहले से ईसाई होने का रिकॉर्ड मिला है। मंडला थाना को भी इसमें शामिल कर जांच की जाएगी।”
वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया। प्रांत प्रमुख संजय तिवारी ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि लोग धर्म परिवर्तन के लिए आ रहे हैं। जैसे ही हमारे कार्यकर्ताओं के पहुंचने की सूचना मिली, उन्होंने सभी को बस में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया। हम सनातनी हिंदू हैं। अगर आप अपना काम छोड़कर आ रहे हैं तो कुछ तो लालच रहा होगा।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें