कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में हुए 134 करोड़ रुपए के GST चोरी मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आरोपी शेख जफर और राजा शेख को 7 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले का मास्टरमाइंड विनोद सहाय उर्फ एनके खरे को पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

EOW की बड़ी कार्रवाई: सरकार को 134 करोड़ का चूना लगाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा फर्जी फर्म बनाकर GST क्लेम के नाम पर किया स्कैम

फर्जी फर्म बनाकर दिलाया था इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा

अनूपपुर निवासी शेख जफर ने विनोद सहाय के कहने पर अंबर कोल डिपो और अनय ट्रेडर्स नामक फर्जी फर्म बनाया था। इसमें मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स, अभिजीत ट्रेडर्स नाम के फर्म से लेनदेन दिखाया गया था। इन फर्जी फर्मों से बड़े थर्मल पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज और अन्य को बिना किसी कोयला सप्लाई के कागजी इनवॉइस जनरेट कर इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा दिलाया गया था।

करोड़ों के बोगस बिलिंग मामले में EOW ने छत्तीसगढ़ में मारा छापा, कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

बिलासपुर के लोगों के साथ मिलकर बनाए थे कोल सप्लाई के फर्जी चालान

शेख जफर ने बिलासपुर के कई व्यक्तियों के साथ मिलकर कोल सप्लाई के फर्जी चालान, ट्रक नंबर समेत कई चीजें तैयार कर करोड़ों रुपए की जीएसटी धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। बता दें कि दो दिन पहले EOW ने विनोद सहाय को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था। विनोद सहाय से पूछताछ में मिल रहे  इनपुट के आधार पर गिरफ्तारी हो रही है। पूछताछ में अभी और कई नाम सामने आ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H