
कुमार इंदर, जबलपुर. पुलिस ने अलग-अलग 8 चोरी के मास्टमाइंड और उसके साथी को धर दबोचा है. शातिर पहले रेकी करते थे, फिर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने मास्टमाइंड के पास से 22 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं. इसके अलावा चोरी की एक बाइक भी जब्त की गई है.
दरअसल, 25 फरवरी को माढ़ोताल थाना क्षेत्र में सूने मकान को निशाना बनाया गया था. फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. 10 मार्च को संदेह के आधार पर भागवत उर्फ गुड्डू और राजेश उर्फ चेला चौधरी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल किया.
इसे भी पढ़ें- ये कैसी परीक्षा है? भरी क्लास में टीचर ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, फिर उसके साथ जो किया…
साथ ही पूछताछ में दोनों ने अलग-अलग इलाकों में हुई आठ चोरी का खुलासा किया. पुलिस ने शातिर चोरों के पास करीब एक पाव सोना और डेढ़ किलो से ज्यादा की चांदी के जेवर बरामद किए हैं. पुलिस की मानें तो भागवत उर्फ गुड्डू के खिलाफ 30 आपराधिक दर्ज मामले है.
इसे भी पढ़ें- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
जबकि राजेश उर्फ चेला चौधरी के खिलाफ भी 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. भागवत के खिलाफ नरसिंहपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मर्डर और सुसाइड की खौफनाक कहानी: पहले जेठ ने बहू को सुलाई मौत की नींद, फिर तमंचे से…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें