जबलपुर। भारतीय रेलवे बीते कुछ महीनों में काफी सुर्ख़ियों में रहा है। कभी वंदे भारत एक्सप्रेस में बारिश होने का मामला हो या फिर खाने में कॉकरोच मिलने का। हर समय रेलवे को लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी है। इस बीच ट्रेन की बर्थ में सांप मिलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। 5 फीट लंबे जहरीले सर्प को देखकर हर किसी की चीख निकल गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

‘दुष्कर्म करने वाले मनुष्य नहीं नरपिशाच’, बढ़ते अपराध पर डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान, तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के बाद MP में जांच की कही बात

दरअसल, जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया। कोच नंबर G3 की साइड बर्थ नंबर 23 में जहरीला सर्प बैठा था। कसारा रेलवे स्टेशन के पास उस पर यात्रियों की नजर पड़ी तो हर किसी की सासें थम गई। कुछ लोग डरे सहमें एक ही जगह बैठ गए तो कुछ मस्ती मजाक कर इसका वीडियो बनाते रहे। 

कैलाश विजयवर्गीय ने नशे का कारोबार रोकने पुलिस को दिया अल्टीमेटम, इधर BJP MLA ने फौरन मंत्री से मांगी ‘HELP’, हम जैसे विधायकों की भी कर दें मदद

घटना की सूचना तुरंत रेलवे को दी गई, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पूरे कोच की जांच की गई। राहत की बात ये रही कि सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि सांप घुसा कैसे इसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m