कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अर्थ बिल्डर एंड डेवलपर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है। कारोबारी के कब्जे से 16 करोड़ की सरकारी जमीन खाली कराई गई है। साथ ही अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है।
दरअसल, रसूख के दम पर बिल्डर ने नागपुर-जबलपुर टोल प्लाजा से आगे ग्राम जोगीढाना में कब्जा कर रखा था। जिस पर अवैध निर्माण भी कर लिया था।बिल्डर ने शासकीय जमीन से जोड़कर 24 एकड़ में कॉलोनी डेवलप की है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्क, रोड, नाली और कॉलोनी का गेट बना लिया था।
बिल्डर ने सरकारी जमीन के कुछ हिस्से पर प्लाटिंग भी शुरू कर दी थी। जिसकी जानकारी मिलते ही राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से भव्य प्रवेशद्वार को जमींदोज कर दिया। बता दें कि फार्मलैंड धोखाधड़ी मामले में कुछ दिन पहले ही आरोपी बिल्डर जेल गया है। ग्रीन वैली फार्मलेंड के नाम पर उसने निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें