कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पैसे देने के बाद भी जब पीड़िता को नौकरी नहीं लगी, तब उसने इसकी शिकायत घमापुर थाने में की है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

कॉलेज टाइम में ठगों के संपर्क में आई थी पीड़िता

जानकारी के मुताबिक घटना घमापुर थाना क्षेत्र की है। ठगी का शिकार युवती संगीता श्रीवास्तव कॉलेज टाइम में ठगों के संपर्क में आई थी। जहां चांदनी पाठक और अंकित तिवारी ने भोपाल सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे साढ़े तीन लाख रुपए लिए थे। लेकिन पैसे मिलने के बाद ना तो उसे नौकरी में लगवाया और न ही उसके पैसे वापस किए। 

READ MORE: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हो जाएं सावधान: कोयलांचल में 80 करोड़ की ठगी, लाभांश देने के नाम पर ऐंठे पैसे

मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घमापुर थाना क्षेत्र की आवेदिका संगीता श्रीवास्तव ने शिकायत करते हुए बताया कि बीएससी की पढ़ाई करने के बाद वो चांदनी पाठक नामक युवती के संपर्क में आई थी। उन्होंने बताया कि चांदनी पाठक और उसका पति अंकित तिवारी ने सचिवालय में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर पीड़िता को अपने जाल में फंसाया और उससे तीन लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। 

एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने युवती को ना तो नौकरी पर लगवाया और न ही उसके पैसे वापस किए। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m