कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल साइट पर फर्जी विज्ञापन के जरिए 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को जबलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी गौतम डे कोलकाता की “के जी इंटरनेशनल” कंपनी के नाम से सोशल मीडिया पर नए-नए उत्पादों का फर्जी विज्ञापन चलाकर लोगों को लूटने का काम करता है।
गिलास मंगाने 20 लाख रुपए किए ट्रांसफर
इसी फर्जी विज्ञापन का शिकार जबलपुर के आदित्य अग्रवाल भी हो गए थे, जिन्होंने फर्जी साइट पर गिलास धोने की मशीन का विज्ञापन देखा। उसे मंगाने के लिए साइट पर दिए नंबर पर फोन कर गौतम के अकाउंट में 20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब मशीन नहीं आई तो फोन करने की कोशिश की, लेकिन नंबर नहीं लगा।
कोलकाता से गिरफ्तार हुआ आरोपी
खुद को ठगा पाकर आदित्य ने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन करते हुए आरोपी गौतम डे को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी ठगी का काम कब से कर रहा है? इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक