
कुमार इंदर, जबलपुर. CAIT (Confederation of All India Traders) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारती बुधवार को जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने महाकौशल के तमाम बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ चर्चा की. CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद व्यापारी समिट की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट व्यापार में भी आना चाहिए. व्यापारी स्टेट भी बनना चाहिए.
बीसी भारती ने कहा कि व्यापारी स्टेट शहर के बाहर बनना चाहिए. जिसमें सभी प्रकार के व्यापारी को स्थान मिल सके. इससे शहर का लोड घट सकेगा. व्यापार सबसे ज्यादा रोजगार देता है. इन्वेस्टर्स समिट के साथ व्यापार समिट भी चाहिए होना. टैक्स संग्रहण बढ़ाने के लिए GST एक रेवोलुशन था. हमारे वित्त मंत्री समेत सरकार से बात हुई है और वह टैक्स घटाने के लिए अध्ययन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आये प्रपोजल को लेकर बैठक: CM डॉ मोहन ने अधिकारियों से की चर्चा, कहा- MP के विकास को मिलेगी नई गति
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उसके स्थानीय लोगों से होता है. हम उम्मीद करेंगे कि सरकार क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ाने स्थानी लोगों को तवज्जो दे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे. बता दें कि राजधानी भोपाल में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह MP में भी सेम कंडीशन… तस्कर, विधायक और अफसर मिलकर चलाते हैं सिंडिकेट, जंगलों की कटाई को लेकर HC की बड़ी टिप्पणी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें