जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में 26.80 करोड़ की लागत से निर्मित ‘मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी’ रांझी खेल परिसर का लोकार्पण कर प्रदेश के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। इस दौरान सीएम ने तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया और निशानेबाजी की।

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “निश्चित ही यह खेल परिसर नई खेल प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आप सभी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करें, मेरी शुभकामनाएं।”

किसानों को बड़ा तोहफा: खाते में आएंगे 2 हजार रुपए, CM डॉ. मोहन ने किया बड़ा ऐलान, जानिए और क्या की घोषणा?

सीएम ने इस खेल परिसर का नाम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वर दास रोहाणी के नाम पर करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि उन्होंने इस जगह में कई सारे काम किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के माध्यम से जो भी सुझाव आएंगे उसे स्वीकार करेंगे। खेल को हमने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H