नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 2 अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है. काम में लापरवाही बतरने पर जबलपुर कमिश्नर ने दोनों अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. जिसमें नगर पालिका CMO और शिक्षा विभाग के DPC के नाम शामिल हैं.

दरअसल, नगर पालिका बालाघाट में CM हेल्पलाइन की 313 शिकायतें लंबित है. इस शिकायतों के निराकरण सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने नहीं किया. जिसके बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने सीएमओ को शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए. इसके बावजूद अधिकारी ने मामलों को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव जबलपुर कमिश्नर न्यायालय में भेजा. जिस पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- एमपी में नहीं थम रही रिश्वतखोरी: अब लोकायुक्त ने पशु चिकित्सा अधिकारी को किया गिरफ्तार, 20 हजार की मांगी थी रिश्वत

इसे भी पढ़ें- ‘…वापस नहीं मिली तो खुदकुशी कर लूंगी’, सड़क पर लेटी महिलाएं, किया चक्काजाम, जानें आखिर क्या है मामला

इधर, शिक्षा विभाग के DCP (Departmental Promotion Committee) महेश शर्मा ने पिछले साल की तुलना में नामांकन प्रक्रिया में लापरवाही बरती है. जानकारी के मुताबिक, कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक 14690 नामांकन की कम पाई गई. जिसके चलते कलेक्टर मृणाल मीणा प्रस्ताव जबलपुर कमिश्नर न्यायालय में भेजा. जिस पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा डीपीसी महेश शर्मा सस्पेंड कर दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m