जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर आए हैं. इस दौरान वो शनिवार को जबलपुर में मां नर्मदा की महाआरती में पहुंचे. यहां राष्ट्रपति से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की.

कांग्रेस ने राष्ट्रपति से आर्थिक रूप से सक्षम सांसदों-विधायकों की पेंशन बंद करने की मांग की है. इसके साथ ही कृषि कानून, महंगाई, बेरोज़गारी पर संज्ञान लेने की भी मांग की है. जिस पर राष्ट्रपति के विचार करने बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिस पर कांग्रेस ने संतोष जताया.

VIDEO: मध्यप्रदेश का एक ऐसा थाना जहां है ज्ञान का खजाना, पुस्तकालय में साहित्य, प्रतियोगी समेत हजार से ज्यादा किताबें