कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन सिंह घनघोरिया ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शराब के आहाते बंद होने से प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। इसका नतीजा यह है कि लोग अब सड़कों पर शराब पीकर बेवजह एक दूसरे से झगड़ा कर रहे हैं। 

MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मिली बड़ी जिम्मेदारी: महाराष्ट्र विदर्भ के बनाए गए सीनियर ऑब्जर्वर

उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े शहर सुरक्षित नहीं 

कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने सीएम के गृहक्षेत्र उज्जैन की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में सरेआम पार्षद को गोली मार दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े शहर सुरक्षित नहीं है, तो प्रदेश कहां से सुरक्षित रह सकता है। 

BJP विधायक ने ही सदस्यता अभियान पर उठाए सवालः नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- कुनबा बढ़ाने के फर्जीवाडे़ को बीजेपी के वरिष्ठ ने सटिर्फिकेट दिया

खुलेआम महिलाओं की इज्जत उछाली जा रही

कांग्रेस विधायक लखन सिंह ने कहा कि प्रदेश में खुलेआम महिलाओं की इज्जत उछाली जा रही है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। प्रदेश में तेजी से सस्ते नशे का कारोबार आसानी से फल फूल रहा है। इस वजह से प्रदेश में तेजी से आपराधिक घटना हो रही है। सरकार को इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि उनसे चूक हो रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m