कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्किन की बीमारी का इलाज करने वाले डेंटिस्ट के क्लीनिक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. कलकत्ता के डॉ पॉल के नाम से क्लीनिक संचालित किया जा रहा था. इस कार्रवाई के बाद अन्य क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है.
ओमती थाना अंतर्गत होम साइंस कॉलेज रोड पर क्लीनिक संचालित किया जा रहा था. मामले को लेकर पिछले दिनों डर्मेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने भी शिकायत की थी. 7 दिन में चीजें दुरुस्त न करने पर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन परमानेंट रद्द दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जबलपुर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस: एमपी सरकार-स्मार्ट सिटी और नगर निगम से मांगा जवाब, 27 जुलाई को अगली सुनवाई
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने कहना है कि रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ समस्याएं थी. जिसे लेकर उन्हें अवगत भी कराया गया था. उन्होंने एनओसी एक्सपायर होने पर रिन्यू नहीं होने पर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. अगर सात दिनों में कागजों की पूर्ति होती है, तो लाइसेंस बहाल कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बदहाल व्यवस्था की एक तस्वीर ऐसी… कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, शिकायत के बावजूद जिम्मेदार मौन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें