कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा गया. मजदूरी नहीं मिलने से नाराज युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया. पुलिस और प्रशासनिक की समझाइश के बाद वह नीचे उतरा.

यह मामला दमोह रोड स्थित नगना गांव है. युवक को अपने मेहनत के पैसे नहीं मिला. जिससे नाराज होकर वह हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक लगभग 5 घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा, जिसके बाद अधिकारियों की समझाइश पर नीचे उतरा.

प्राइवेट कंपनी में काम करता है युवक

युवक को सकुशल नीचे उतारने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. युवक ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसे उसकी मजदूरी नहीं मिली थी, जिसके कारण वह इतना परेशान था कि शराब के नशे में यह कदम उठाया.

अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस ने युवक को उसकी मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया और गोदाम संचालक को भी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो. इस मामले को लेकर युवक और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. सीएसपी बीएस गठौरिया ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने से लक्ष्मण नाम का युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया था. काफी समझाइश के बाद उसे उतारा गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H