कुमार इंदर, जबलपुर। समाज एक तरफ रूढ़िवादी सोच को दरकिनार कर लगातार आगे बढ़ रहा है। पुरानी परंपराओं को पीछे छोड़ रहा है। लेकिन जबलपुर में इससे जुड़ा एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां शादी में 11 लाख कैश और लग्जरी कार देने से मना करने पर एक युवती की शादी टूट गई।
यह भी पढ़ें: ‘रेल धमाका-ISIS और पाक जिंदाबाद’, ट्रेन के टॉयलेट में लिखी धमकी से हड़कंप, डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची टीम
दरअसल, गढ़ा निवासी युवती की पुणे में आईटी कंपनी में काम करने वाले अनमोल सोनी से शादी तय हुई थी। 25 मई को शहर के बड़े होटल में दोनों की सगाई हुई थी। जिसमें युवती के परिजनों ने सारा खर्च उठाया था।

यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली ब्लास्ट सोची-समझी आतंकी साजिश’, हिंदू महासभा ने कहा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा रोकने की कोशिश, डॉ. शाहीन की फांसी की मांग
24 नवंबर को दोनों की शादी तय हुई थी। लेकिन होने वाले दूल्हे ने दहेज में 11 लाख नगद और लग्जरी एसयूवी कार की मांग रख दी। दहेज न देने पर युवक की मां और मामा ने शादी से इनकार कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सगाई के बाद दोनों परिवारों के बीच कई बार बैठकों में बात सुलझाने की कोशिश की गई। लेकिन युवक और उसके परिजन दहेज की मांग पर अड़े रहे। आरोप है कि बार–बार दहेज मांगने के कारण युवती मानसिक तनाव में आ गई और अंत में उसने अपने परिवार के साथ मिलकर इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस ने युवती के परिवार की शिकायत पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों और कथनों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

