कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां चरगवां थाना क्षेत्र के नवीन देवरी गांव में लड़की का फलदान समारोह उस वक्त मातम में बदल गई, जब लड़की के पिता ने अपने साले जीवन सिंह को हंसिये से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शख्स ने रिश्तेदारों के सामने ही साले को बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। 

READ MORE: बड़ी खबरः दो युवतियों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक फलदान समारोह में जीवन का कोदो सिंह नाम के रिश्तेदार से विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान बीच बचाव करने पहुंचा भगत सिंह हमले का शिकार हो गया। हंसिये का जोरदार वार लगते ही भगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी जीवन सिंह का रिश्ते में मृतक भगत सिंह साला लगता है। 

READ MORE: पत्नी के चार बॉयफ्रेंडः मेरठ ड्रमकांड के बाद खौफ में आया पति बैठा धरने पर, CM से लगाई मदद की गुहार

वारदात की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आसपास के ग्रामीणों और रिश्तेदारों को आरोपी जीवन सिंह ने फलदान समारोह की पार्टी दी थी। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी गांव के हालातों पर नज़र रखे हुए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H