जबलपुर. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR करने पर संगठन के लोगों में नाराजगी है. शनिवार को हिंदूवादी संगठन ने रांझी थाने में जमकर हंगामा किया और थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया. आरोप है कि ईसाई धर्म गुरुओं से मोटी रकम लेकर कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
दरअसल, 31 मार्च को ईसाई धर्म गुरुओं के साथ रांझी थाने में अभद्रता और मारपीट हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जब पुलिस ने गिरफ्तारी की कोशिश की तो हंगामा हो गया. आज फिर हंगामा करते हुए हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने बवाल काटा.
इधर, टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- 100 आदिवासियों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन! बसों में भरकर लाया गया था चर्च, VHP ने खोला मोर्चा
इस मामले में हिंदूवादी नेता संजय कुमार ने बताया कि विहिप और बजरंग दल ने पिछले दिनों धर्मांतरण के लिए मंडला के महाराजपुर से बस में भरकर कुछ लोग जबलपुर आए थे. बस का पीछा करते हुए कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे. इसके बाद डेविस जॉर्ज ने भगवा गमछा देकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन्होंने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की.
इसे भी पढ़ें- 16 साल पहले जिस अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वह मिला जिंदा: CBI ने DSP और हेड कॉन्स्टेबल को किया अरेस्ट, एडिशनल एसपी फरार
इस दौरान उनके साथ अज्ञात लोग भी थे. जिसके बाद थाने में इसका विरोध किया गया और आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन उसके खिलाफ केस दर्ज न करते हुए कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस के एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर आज धरना प्रदर्शन कर सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया. एफआईआर को लेकर पुलिस ने आश्वासन दिया है. अगर केस दर्ज नहीं होता है और कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज किया जाता है तो विहिप और बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा.

इसे भी पढ़ें- एक घर में 3 शव मिलने पर सियासत: सपा ने डिप्टी CM पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग
बता दें कि सोमवार को मंडला के महाराजपुर से बस में भरकर कुछ लोग जबलपुर आए थे. VHP को सूचना मिली थी कि सभी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचकर बस समेत सभी लोगों को लेकर वे थाने पहुंच गए. हालांकि, बस में सवार लोगों का कहना है कि वे चर्च में पूजा करने के लिए आए थे. उनका धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है. उनकी कई पीढ़ियां क्रिश्चन हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें