कुमार इंदर, जबलपुर। मेरठ, सहारनपुर, औरैया… बीते कुछ दिनों में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से पतियों की निर्माण हत्या के मामला सामने आए हैं। हाल ही में ग्वालियर में एक शख्स ने भी पत्नी से प्रताड़ना की बात कही थी। वहीं अब जबलपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने रोते हुए वीडियो बनाया। इसमें अपनी पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद वह गायब हो गया। 

दरअसल, अधारताल थाना क्षेत्र के निर्भय नगर के रहने वाले आनंद दुबे ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदखुशी की धमकी दी है। आनंद ने पत्नी पर लगाया मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

4 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में बयां किया दर्द

4 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में रोते हुए आनंद ने पत्नी के जुल्मों की कहानी सुनाई। इसमें वह अपने परिजनों और दोस्तों को तलाश न करने की बात कहता दिखाई दिया। साथ ही अपने ससुर से भी कहा है कि अपनी बेटी का इलाज करवाएं। 

पति-पत्नी की तलाश में पुलिस

पति का वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी भी लापता हो गई है। पुलिस ने पति और पत्नी दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया, “29 वर्षीय आनंद ने 25 मार्च को अपने जीजा को वीडियो भेजा जिसमें वह सुसाइड की बात कहता नजर आया। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया पर जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उनकी पत्नी नेहा दुबे भी गायब हो गई। दोनों की तलाश में टीम जुट गई है।” 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H