चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक शौहर ने जिस सोशल मीडिया के जरिए पत्नी का अपना हमसफर बनाया था। उसी के इस्तेमाल से तीन बार ‘तलाक’ कह कर रिश्ता खत्म कर दिया। मामला आजाद नगर क्षेत्र का है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयानः बोले- गृह मंत्री अमित ने एक साल में खात्मा का लिया है संकल्प

जानकारी के मुताबिक, समुद्री जहाज में नोकरी करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वाट्सएप पर तीन बार तलाक लिख दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है।

Ladli behna Yojana: बहनों को नवरात्रि का तोहफा, CM मोहन ने खाते में ट्रांसफर किए 1574 करोड़ रुपए

थाना प्रभारी नीरज मीणा के मुताबिक, पांच साल सोशल मीडिया के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। कुछ साल साथ में रहने के बाद शौहर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। उसके बाद पीड़िता को छोड़ कर वह अपने जहाज पर नौकरी पर चला गया। वहीं से उसने देर रात नजमा को वाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर रिश्ता खत्म कर लिया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ विवाह अधिनियम तीन तलाक की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m