कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार चालक ने अपनी कार को क्रेन समझकर, उसमें भारी भरकम खंबा लोड कर उसे सड़क पर फर्राटे से दौड़ाते नजर आया। इस दौरान सड़क पर चलने वाले राहगीरों पर जान का खतरा मंडराते रहा। वहीं अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यातायात विभाग सवालियां निशान उठ रहे हैं। 

READ MORE: तेज रफ्तार का कहर: कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दूर तक घसीटा, एक की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम 

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो जबलपुर शहर के गोरखपुर मदनमहल फ्लाईओवर का है। कार में जिस तरह से खंबा लोड है, उससे किसी भी वक्त एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल पुलिस खंबा लेकर जा रही कार का पता लगाने में जुट गई है। साथ ही इस वीडियो के जांच की बात भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

READ MORE: 4 साल की बच्ची से रेप: चॉकलेट देने के बहाने झोपड़ी में ले गया पड़ोसी, फिर दरिंदगी की हदें की पार

जबलपुर सीएसपी भगत सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसमें कार के अंदर एल्युमिनियम की मोटी सी पाइप लेकर जाता कार सवार नजर आ रहा है। वाहन की तस्दीक की जा रही है। इसके बाद विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H