कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक बार फिर छात्र संगठनों के बीच हिंसा ने तूल पकड़ लिया। एमपीएसयू (मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन) और एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस खूनी झड़प ने कॉलेज को जंग का अखाड़ा बना दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेसबॉल बैट, लाठियां, डंडे और रॉड से हमला किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए।
READ MORE: तुम तो दूर की रिश्तेदार हो… कहकर युवती से बनाए संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर किया ये काम
घटना की शुरुआत तब हुई जब कॉलेज में पहले से मौजूद एमपीएसयू के कार्यकर्ताओं और पहुंचे हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत के दौरान बहस हो गई। बातें बढ़ने पर मामला हिंसक हो गया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हथियारों से टूट पड़े। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि उनके कार्यकर्ता कॉलेज में एमपीएसयू के नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि एमपीएसयू के कार्यकर्ता कॉलेज के अंदर गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार करते हैं, जिसके चलते यह झड़प हुई। वहीं, एमपीएसयू के कार्यकर्ताओं ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि एबीवीपी ने संगठन को तोड़ने की साजिश रची थी और शिक्षा माफिया के संरक्षण में यह सुनियोजित हमला कराया गया।
READ MORE: रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में महिला से दुष्कर्म: चाय लेने गया पति… इधर युवक ने पत्नी को बनाया हवस का शिकार
एमपीएसयू के एक कार्यकर्ता ने कहा, “हम कॉलेज में पढ़ाई के माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ खड़े थे, लेकिन एबीवीपी ने साजिश के तहत हमला किया।”इस झड़प में एमपीएसयू के यस और अद्भुद दुबे नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एबीवीपी के पृथ्वी सोनकर, राहुल सिंह और सार्थक चौधरी को भी चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ओमती पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें