कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके के ईसाई मोहल्ले में हुई किडनैपिंग और मारपीट मामले ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल ईसाई मोहल्ले में रहने वाली लेडी गैंगस्टर पीहू विश्वकर्मा नाम की महिला ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर इतना आतंक मचाया कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

लेडी गैंगस्टर के नाम से कुख्यात इस महिला ने अपने गुर्गो के साथ लाठी डंडों और तलवार से लैस होकर इलाके में रहने वाले मनोज शर्मा नाम के शख्स के घर पर धावा बोल दिया। मनोज शर्मा के साथ मारपीट कर तलवार की नोक पर बाहर खींच लाए और उस पर जानलेवा हमला बोलते हुए तलवार की नोंक पर अगवा कर लिया। वहीं अब किडनैपिंग और मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे महिला गैंगस्टर आतंक मचाते हुए दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पीहू विश्वकर्मा और विक्की सोनकर के साथ उसके अन्य गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों का जुलूस भी निकाला है। 

READ MORE: लेडी गैंगस्टर की एंट्री से फैली दहशत: घर घुसकर किया युवक का अपहरण, फिर अधमरा कर पहाड़ी पर छोड़ा  

तलवार की नोक पर मारपीट कर किया था अपहरण 

दरअसल गढ़ा थाना इलाके के ईसाई मोहल्ला में रहने वाले मनोज शर्मा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोस में रहने वाली पीहू विश्वकर्मा नाम की महिला के घर में आए दिन लगने वाले सामाजिक तत्वों के जमघट के खिलाफ आवाज उठाई थी। जिसके बाद लेडी गैंगस्टर पीहू विश्वकर्मा ने अपने साथी विक्की सोनकर और अन्य गुर्गों के साथ मिलकर मनोज के घर पर ही हमला बोल दिया और बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे अगवा कर लिया। तलवार की नोंक पर जबरदस्ती दोपहिया वाहन में बैठाकर बदमाश मनोज शर्मा को सुनसान जगह पर ले गए और वहां भी उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मनोज शर्मा नाम के शख्स के घर पर हमले और घातक हथियारों के दम पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लेडी गैंगस्टर पीहू विश्वकर्मा और उसके गुर्गे किस तरह से इलाके में खौफ का तांडव मचा रहे हैं। 

READ MORE: फर्जी डिजिटल अरेस्ट गैंग का भंडाफोड़: साइबर ठगी का मास्टरमाइंड तेलंगाना से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों का निकाला जुलूस 

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और वीडियो में नजर आ रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गढ़ा पुलिस ने लेडी गैंगस्टर पीहू विश्वकर्मा और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m